Advocate General (AG) of Punjab APS Deol has resigned from his post. Deol's appointment to the post was embroiled in controversy from the very beginning as he represented 'tainted' police officers in the sacrilege case. Punjab Congress stalwart Navjot Singh Sidhu was constantly demanding to replace the state KDGP and Advocate General.
Advocate General (AG) of PunjabAPS Deol (APS Deol)ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. देओल की इस पद पर नियुक्ति शुरुआत से ही विवादों में घिर गई थी क्योंकि उन्होंने बेअदबी मामले में 'दागी'पुलिस अधिकारियों का प्रतिनिधित्व किया. पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) लगातार राज्य केडीजीपी और एडवोकेट जनरल को बदले जाने की मांग कर रहे थे.इस मामले पर Congress leader Navjot Kaur Sidhu का भी बयान सामने आया ,उन्होंने कहा कि वो पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के लिए पेश हुए थे. वह हमारा प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते. इसलिए अटॉर्नी जनरल को बदलना पड़ेगा.”
#Punjab #CMChannai #APS Deol #NavjotSidhu